गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में किशोरी को दूसरी बार बहलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी को इसी साल जनवरी में पड़ोसी युवक अपने साथ ले गया था। पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। आरोप है कि जमानत पर बाहर आने के बाद युवक फिर से किशोरी को बहलाकर ले गया है। किशोरी की मां के अनुसार जनवरी में पास में ही रहने वाला छोटू नाम का युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया था। पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार करके बेटी को बरामद कर लिया था। आरोप है कि जमानत पर रिहा होने के बाद छोटू अपने पिता और भाई की मदद से दोबारा उनकी बेटी को अगवा करके ले गया है। साथ ही छोटू का पूरा परिवार यहां से घर छोड़कर कहीं और चला गया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंद...