बरेली, जुलाई 12 -- फतेहगंज पश्चिमी । क्षेत्र के गांव चनेटा निवासी किशोरी अपने खेत पर घास काट रही थी। गांव का टीकाराम किशोरी की जगह में खड़ा था। वह किशोरी को गालियां दे रहा था। आरोपी किशोरी से कह रहा था, तेरे भाई को जहर देकर मार दिया। किशोरी के कान पर तमंचा टिका कर बोला तुझे भी मार डालूंगा। छोटे छोटे टुकड़े कर इसी जगह में गाड़ दूंगा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी उसको जबरदस्ती अपनी ओर खींचने लगा। शोर सुनकर मां मौके पर पहुंची। बचाने पर आरोपी ने मां से भी मारपीट की। ग्रामीणों ने उनको बचाया। घटना के बाद उसने बाहर काम कर रहे पति को बुलाया। महिला ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। भूरी देवी ने गत दिनों मामले की शिकायत एडीजी से की। एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी टीकाराम निवासी चनेटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की ज...