देवरिया, नवम्बर 25 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। बहला फुसलाकर कर घर से भगा ले गए किशोरी को पुलिस ने तीन सप्ताह बाद बरामद कर लिया। किशोरी का बयान दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उसके ही गांव का रहने वाला युवक तीन सप्ताह पूर्व एक नवंबर की रात घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी की मां ने युवक की खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। सोमवार की शाम को खुखुन्दू चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर एसआई आशीष मिश्र ने किशोरी को बरामद कर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...