पीलीभीत, मई 13 -- किशोरी को तहेरे भाई व उसकी पत्नी ने पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी रहीश अहमद की पुत्री रिफा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसके तहेरे भाई ने गर्दन दबा दी मुंह नोच लिया नाखूनों से हमला किया। तहेरी भाभी ने भी उसकी पिटाई की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मेवान व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...