फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-18 से अगवा की गई किशोरी के साथ वृंदावन के ओयो होटल में दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कमरा देने वाले ओयो होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीड़ित किशोरी की बहन ने ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि 26 अक्तूबर को शाम के समय कार सवार उसकी नाबालिग बहन को कार में बैठाकर ले गए थे। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। 27 अक्तूबर को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उसने पुलिस को बताया था कि वह पीड़िता को वृंदावन ले गया था। वहां अ...