बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को अलीगढ़ क्षेत्र का युवक अपने अज्ञात साथियों की मदद से जबरन कार में डालकर ले गया। अगवा किशोरी के पिता को आरोपी युवक के चाचा ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की दोपहर उसकी पुत्री, जिसकी उम्र 15 वर्ष है, एक दुकान से कुछ घरेलू सामान लेने गई थी। आरोप है कि उसी दौरान अलीगढ़ के टप्पल के गांव कुराना निवासी समीर पुत्र जमील एवं कुछ अज्ञात लोग उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर जबरन कार में डालकर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री प्राइमरी स्कूल में पढ़ी हुई है। घटना का पता चलने पर उसके द्वारा आरोपी समीर के चाचा मुबीन स...