लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ कर मारने पीटने और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। वह अपने ममेरे भाई के घर से अपने घर जा रही थी। आरोप है कि युवक ने मोबाइल देकर कहा इससे बात किया करो। विरोध करने पर उसने जान से मार डालने की धमकी देते हुए लात घूसों से मारापीटा। किशोरी के शोर मचाने पर युवक भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि ग्राम धिरावां निवासी फहीम उर्फ समीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...