गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव में चाकू दिखाकर किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामना आया है। गर्भवत्ती होने पर परिजनों को जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने बताया कि सात दिसंबर को उनकी 14 वर्षीय पुत्री के पेट में तेज दर्द हुआ। उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गई। चेकअप के दौरान डॉक्टर ने बताया कि पांच माह की गर्भवती है। महिला ने बताया कि जब अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि गांव निवासी सुमित अक्सर घर पर आता था। जब पापा फार्म पर काम करने के लिए चले जाते थे वह घर पर आ जाता था और चाकू के बल पर दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर वह मारपीट करता था और छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देता था। महिला ने बताया कि वह पांच माह की गर्भवती है। इस संबंध में मुरादनगर थ...