गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में पिता ने एक युवक पर नाबालिग बेटी को अपहरण करने का आरोप लगाया है। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कौशांबी थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी को पास में रहने वाले अर्पण नाम के युवक ने अगवा कर लिया। पीड़ित के अनुसार अर्पण मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है और परिवार के साथ यहां रह रहा है। आरोप है कि रविवार की सुबह वह उनकी बेटी को घर से ले गया था। उन्होंने इस संबंध में दोपहर में उसकी मां सुनीता को फोन किया तो उन्होंने बेटी के अर्पण के साथ होने की बात कहते हुए कहा कि वह कुछ देर में लौट आएगी। उनकी बेटी रात तक भी नहीं लौटी। इस पर उन्होंने अर्पण के घर पर पता किया तो वहां ...