बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- नगरनौसा के गोरायपुर गांव में गोली लगने से हुई थी मौत नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोरायपुर गांव में 7 जुलाई को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। गोली लगने से लक्ष्मण प्रसाद की पुत्री अंजलि कुमारी जख्मी हो गयी थी। गुरुवार की रात पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपित पप्पू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि आरोपित को पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के मई गांव से पकड़ा गया। पूर्व के विवाद में अजय पासवान व साधु पासवान के बीच गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...