गिरडीह, अक्टूबर 9 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर गर्भवती कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर सिमरा निवासी 39 वर्षीय अजय कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अजय कुमार राम वर्तमान में जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कंदाजोर गांव में रहकर रोजगार कर रहा था। आरोप है कि उसने 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर छह माह से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इससे किशोरी गर्भवती हो गई है। बुधवार को पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह एवं आरोपी को 234/25 के दर्ज धारा 64(1) BN S तथा 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

ह...