लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- बकरियां चरा रही एक किशोरी को बाइक सवार मनचले गन्ने के खेत में खींच ले गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मनचलों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई कर दी। लोग दोनों मनचलों को थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के बाहर कचियानी गांव के पास बकरी चरा रही एक 13 वर्षीय लड़की को बाइक सवार दो मनचले गन्ने के खेत में खींच ले गए। लड़की के शोर मचाने पर गांव वालों ने दोनों मनचलों को धर दबोचा। मौके पर मौजूद लोगों ने मनचलों की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह दोनों लहूलुहान हो गए। मनचलों को लेकर लोग थाने पहुंचे और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में किशोरी की मां ने कचियानी पुरवा निवासी रोहित व गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार ...