हरदोई, अगस्त 30 -- सांडी। घर में अकेली सो रही किशोरी को गांव का ही एक युवक जबरन खींच ले जाने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी कि गुरुवार रात वह घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी नाबालिग पुत्री अकेली सो रही थी। उसी दौरान गांव निवासी देशराज घर में घुस आया और पुत्री की बांह पकड़कर खींचने लगा। विरोध करने पर वह धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...