देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया,निज संवाददाता। एक किशोर को उसकी सहेली दो दिन पूर्व उसे लेकर कहीं लापता हो गयी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता न चलने पर किशोर की मां ने उसके सहेली के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला की 12 वर्षीय बेटी एक मदरसे में पढ़ती है। महिला का आारोप है कि वह 28 जनवरी को अपने बेटी को शहर एक मदरसे पर छोड़ने जा रही थी, कि उसी दौरान उसकी सहेली ने किशोरी के मां के मोबाइल पर फोन कर उसे एक ई-रिक्शा पर बैठाकर अपने बताये हुए जगह पर भेजने की बात कही। उसने कहा कि बताये हुए जगह पर वह आ जाएगी तो मैं उसे अपने साथ लेकर मदरसा में चली जाऊंगी। महिला ने अपनी बेटी को शहर कसयां ढाला के पास ई-रिक्शा पर बैठा दिया और घर चली गयी,ई-रिक्शा चालक ने किशोर को बताये हुए ज...