गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र में किशोरी को अगवा कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने 29 जून को कविनगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, किशोरी के पिता ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पोषण करते हैं। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाले अर्जुन नाम का युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। 23 जून को आरोपी बेटी को अगवा कर पार्क में ले गया। जहां उसने बेटी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। बेटी के विरोध करने पर उसने धमकी दी। 24 जून को बेटी ने मां को घटना के बारे में बताया। फिर उन्होंने अर्जुन से बात की तो उसने उनके साथ गाली-गलौज की और हत्या की धमकी दी। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि पीड़िता के पिता की शिकाय...