बागपत, अप्रैल 19 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के खुब्बीपुरा निवाड़ा गांव के रहने वाले एक शादीसुदा युवक ने मेरठ से एक किशोरी को अगुवा किया। इसके बाद दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। बताया जाता है कि खुब्बीपुरा निवाड़ा गांव की एक महिला गंभीर रूप से बीमार चल रही थी। उसका पुत्र मां को उपचार दिलाने के लिए मेरठ ले गया था। बताया जाता है कि इसी बीच युवक ने अस्पताल के पास रहने वाली एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक किशोरी को अगुवा कर दिल्ली ले गया। वहां उसने तीन दिनों तक किशोरी के साथ होटल में रेप किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोरी को लेकर ब...