रामपुर, अगस्त 8 -- नगर निवासी व्यक्ति ने लश्करगंज गांव के रामवीर उर्फ छटुआ, उसके पिता त्रिवेनी और तीन भाई महेश, देवपाल, राजवीर पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 2 अगस्त को छटुआ उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। इससे पहले वह अपने गांव के लड़की को भी भगाकर ले जा चुका है। उसकी बेटी को भगाने में बाकी आरोपियों ने छटुआ का सहयोग किया। इस बारे में व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ त्रिवेनी के पास गए तो उसने गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...