फरीदाबाद, मई 11 -- पलवल। गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से राशन लेने गई किशोरी का एक युवक द्वारा अपहरण कर यूपी के मथुरा ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दादा की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। बघौला पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पोती की स्कूल की छुट्टी चल रहीं हैं। परिवार के छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर खाना मिलता है, जिसे लेने के लिए दोपहर में उसकी पोती घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गई थी। तभी कृष्णा नामक युवक पोती का अपहरण कर ले गया। दूसरे दिन किशोरी घर पहुंची तो उसने पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजन इसकी शिकायत लेकर बघौला स्थित पुलिस चौकी पहुंचे। बघौला पुलिस चौकी गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। गदपुरी थाना पुलिस ने...