लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने रविवार को एक किशोरी को अगवा कर उसकी पिटाई करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक एक महिला ने गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के गंगोत्री विहार लालकोठी निवासी व मूलपता माल के सहिजना निवासी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि इमरान पीड़िता की नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया। उसके बाद किशोरी के साथ आरोपी ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच रविवार को थाना क्षेत्र के ही साठ फिटा रोड सेक्टर छह से आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...