महाराजगंज, अक्टूबर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीया किशोरी को अगवा कर नेपाल बेंचने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने गांव की ही एक महिला और दो युवकों को आरोपित करते हुए पुलिस को सूचना दी कि बुधवार की रात उसकी बेटी को अगवा कर लिया है। ठूठीबारी बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस की टीम ने तीनों आरोपितों सहित किशोरी को बरामद कर सिन्दुरिया पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिक को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी 15 वर्षीया बेटी को बुधवार की रात में उसके ही गांव के रहने एक महिला व दो युवकों ने मिलकर बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। उसकी बेटी को भगाने के बाद उसे नेपाल म...