कानपुर, दिसम्बर 11 -- कल्याणपुर पुलिस ने तीन माह पहले नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। कल्याणपुर निवासी 14 वर्षीय किशोरी घर से बैंक जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने ज्ञानेंद्र उर्फ राज लोधी नाम के युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन माह की लगातार तलाश के बाद बुधवार देर रात पुलिस आरोपित ज्ञानेंद्र उर्फ राज लोधी को पनकी रोड से गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...