शामली, मार्च 5 -- थाना क्षेत्र के मोहल्ला में नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने व जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला में एक सप्ताह पूर्व विशेष समुदाय के युवक ने दलित किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में पीडित किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के विरुद्ध थाने में नामजद शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने पीडिता किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपी युवक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। मंगलवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की...