बांदा, मई 13 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में दो युवक एक किशोरी को जहरीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर ले गए। बांदा लाकर एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गिरवां क्षेत्र में खेत में फेंककर भाग गए। पुलिस ने एफआईआर के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को 11 मई को गांव के स्कूल के पीछे से काजीपुर निवासी अंकित अपने दोस्त बाबू के सहयोग से नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर ले गया। आरोपित किशोरी को पहले अतर्रा ले गए और फिर बांदा शहर लाए। यहां किशोरी के साथ अंकित ने दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों उसे खत्री पहाड़ (गिरवा) के पास एक खेत में बेहोशी की हालत में फेंककर भाग गए। खेत के पास रहनेवाले एक बाबा ने किशोरी को पड़ा देखा तो शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए उसका म...