गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र से किशोरी को अगवा कर उससे जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 24 नवंबर को दोपहर करीब दो बजे आरडीसी में कोचिंग के लिए घर से निकली थी। घर से निकलने के करीब दस मिनट बाद बेटी को फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। परिवार ने पूरे दिन रिश्तेदारों और आसपास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। महिला का कहना है कि उनकी बेटी अकसर मोदीनगर निवासी योगेश नाम के युवक का जिक्र करती थी। वह उसे अपना शिक्षक बताती थी। महिला के मुताबिक योगेश को फोन करने पर उसने साफ कहा कि उनकी बेटी उसके साथ है और उससे शादी...