गाज़ियाबाद, मई 21 -- मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी किशोरी को अगवा कर बागपत ले जाकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। परिजनों ने किशोरी को बंधनमुक्त कराकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर की एक कॉलोनी में 17 वर्षीया किशोरी परिवार के साथ रहती है। किशोरी की कॉलोनी में रहने वाले एक युवती से दोस्ती है। आरोप है कि 17 मई की रात साढ़े आठ बजे सहेली किशोरी को मेहंदी लगवाने के बहाने रिश्तेदार के घर ले गई। रात में किशोरी वहीं रुक गई। 18 मई को सहेली और उसके रिश्तेदार किशोरी को बहाने से अपने साथ बागपत के एक गांव ले गए। आरोप है कि वहां पर उन्होंने किशोरी की शादी एक युवक से करा दी। विरोध पर मारपीट की गई। इसके बाद वह किशोरी को लेकर मुरादनगर आ गए। किसी तरह किशोरी ने भाई को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद भाई ने किशोरी को बंधनमुक्त कराया। एसीपी ने बत...