आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजामाबाद थाना की पुलिस ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को शुकवार की सुबह फरिहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद क्षेत्र निवासी एक युवक ने 23 सितंबर को निजामाबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव की ही एक युवती उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर ले गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि महेश पुत्र सलट ग्राम दयालपुर थाना गंभीरपुर, शिवकुमार पुत्र जयलाल ग्राम चांदपुर थाना पिहानी जनपद हरदोई निवासी ने किशोरी को अगवाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। निजामाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर दिलीप आनंद ने वांछित चल रहे महेश और शिवकुमार को शुक्रवार की सुबह फरिहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...