गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में किशोरी के अपहरण और अश्लील वीडियो के जरिए धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। किशोरी के अगवा होने के बाद अनजान नंबर से कॉल और संदेश आने पर पीड़ित परिवार को घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 13 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे कुछ अज्ञात लोग उनकी नाबालिग बेटी को अगवा करके ले गए। काफी देर तक बेटी के दिखाई न देने पर खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आरोप है कि सुबह करीब सवा दस बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हॉट्सऐप कॉल आई।। कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रिंस बताया और धमकाते हुए कहा कि बेटी उनके कब्जे में है। उसके बाद प...