शामली, अप्रैल 23 -- थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर से छपरौली निवासी किशोरी को तीन युवक बहला फुसलाकर अपनी साथ ले गए। घटना के संबंध में पीड़िता मां ने पुलिस को तहरीर देकर तीनों युवको के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया है। जनपद बागपत के गांव छपरौली निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव का युवक उसमान पीछा कर परेशान करता था। घटना के संबंध में उसके परिजनों को भी कई बार सूचना देकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक अपनी हरकतों से बात नहीं आया है। जिसके चलते पीड़िता महिला ने नाबालिक किशोरी की सुरक्षा को देखकर उसे कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर स्थित रिश्तेदारी में भेज दिया।उसमान पुत्री का पीछा करते हुए व अपने दो दोस्तो अमन पुत्र मुमत्याज व अमन पुत्र रईस के साथ मिलकर नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ...