प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- मानिकपुर। मानिकपुर थाना क्षेत्र केएक गांव की किशोरी को एक सप्ताह पहले दो युवक अगवाकर भगा ले गए। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। थाना प्रभारी दीपनारायण के निर्देशन में गुरुवार को दरोगा नदीम खान टीम के साथ उसकी तलाश में निकले थे। तभी मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी मिरगढ़वा तिराहे के पास मौजूद हैं। पुलिस पहुंची और आरोपी पवन विश्वकर्मा निवासी जिरगापुर चौंसा कुंडा, संदीप मौर्य उर्फ हनुमान निवासी भोला का पुरवा मानिकपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...