महाराजगंज, जनवरी 4 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसकी बेटी को अगवा कर लेने वाले एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज क किशोरी की तलाश में जुट गई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि बीते एक जनवरी को वह सुबह पूजा व दर्शन करने के लिए कस्बे में स्थित मां बनैलिया मंदिर गई थी। वहां से वह लौटी ही नहीं। किशोरी मंदिर से दर्शन कर जब बाहर निकली तो आरोपी युवक ने उसे अगवा कर लिया। महिला का आरोप है कि बीते 5 अक्टूबर 2025 की शाम 7 बजे उक्त आरोपी युवक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था। इसके मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद मामला न्यायालय में चल रहा है। बावजूद अब आरोपी युवक ने किशोरी को फिर अगवा कर लिया है। महिला द्वारा बेटी के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घट जाने का संदेह व्यक्त करते हुए...