बलिया, जनवरी 25 -- बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए अपहरण करने के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि मेरी बेटी कक्षा आठ की छात्रा है जो नियमित रूप से पढ़ने जाती थी। इस दौरान रास्ते में मेरु राय का पुरा निवासी आरिफ के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरजस्ती धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। वह शादी नहीं करने पर मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। उनका कहना है मेरी बेटी पढ़ाई का समान लेने के लिए बाजार जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसको लेकर भागने का प्रयास किया। मकसद में विफल होने पर उसने मेरी बेटी के साथ मारपीट किया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दिया गया, किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची लड़की ने ...