मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मोतीपुर। मोबाइल चोरी के आरोप में एक किशोरी के दोनों हाथ में लोहे की जंजीर में ताला लगाकर खुलेआम सड़क पर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में किशोरी आरजू विनती करते भी दिख रही है। इस वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वीडियो मोतीपुर नगर परिषद के एक वार्ड का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला समेत अन्य लोग किशोरी को लोहे की जंजीर में दोनों हाथ को पीछे करके ताला लगा दिया है। किशोरी मोबाइल नहीं चुराने की बात कह रही है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...