कुशीनगर, जुलाई 16 -- कुशीनगर। निज संवाददाता उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूर पिपरा की किशोरी की निर्मम हत्या के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी है। हालांकि अधिकारी अभी कुछ खुलकर कहने से बच रहे हैं मगर इस घटना से लोगों में आक्रोश को देखते हुए प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है। मंगलवार को दोनों हत्यारोपियों के घर की जांच करने पहुंची राजस्व टीम ने हर बिंदुओं को परखा और सघन जांच की। मौके पर एक आरोपी के पास तीन और दूसरे के पास एक पक्का मकान मिला। एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के अलावा राजस्व टीम मंगलवार को दोपहर में पहले कपूर पिपरा गांव पहुंची जहां सैफुद्दीन उर्फ़ सैफ के मकान का स्थलीय हकीकत जानी। उसके बाद उसी गांव में बने इम्तियाज उर्फ़...