मोतिहारी, अगस्त 2 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। घोड़ासहन के एक मोहल्ले में एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर उसके सामूहिक दुराचार कर वीडियो वायरल कर देने का मामला शुक्रवार को सामने आया। वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने इस घटना में शामिल युवकों की पहचान कर एक बालिग को गिरफ्तार किया है। जबकि दो नाबालिग लड़कों को विधि विरुद्ध किया है । मामले को लेकर किशोरी के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। परिजनों ने बताया कि विगत 12 जुलाई को इन्होंने किशोरी को अगवा कर लिया तथा बिगु जायसवाल के घर में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। बाद में वीडियो को वायरल कर दिया। हरकत में आयी पुलिस ने एक बालिग युवक को धर दबोचा जो झरोखर थाना क्षेत्र के भंगहा ग्राम निवासी मोहन सिंह का पुत्र बताया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर ...