आदित्यपुर, जनवरी 29 -- गम्हरिया। रापचा निवासी रघुनंदन माहली की पुत्री पूजा माहली ने गम्हरिया थाना में मारपीट की शिकायत की है। थाना प्रभारी को दिए लिखित शिकायत में डाक्टर मांझी एवं ढूंनडू मांझी पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया गया कि उनके मामा जीतेन माहली की ओर से पुस्तैनी जमीन पर घर बनाया जा रहा है। उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच गया। निर्माण स्थल की जमीन पर अपना दावा प्रस्तुत करते हुए कार्य को रोकने लगा। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई और बात बढ़ गई। इस मामले में पुलिस के वहां से चले जाने के बाद ढूंनडू मांझी पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखन...