प्रयागराज, अगस्त 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के पुरा फतेह मोहम्मद, अरैल मोड़ के पास रहने वाली किशोरी के आत्मदाह करने के मामले में आरोपित पड़ोसी को मंगलवार को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि पुरा फतेह पूरा फतेह मोहम्मद इलाके में रहने वाले जमील अहमद पेशे से ड्रावइर हैं। उनकी बेटी ताजमीन (15) ने पड़ोस में रहने वाले छोटू उर्फ मो. कैफ के गालीगलौच और मारपीट करने से क्षुब्ध होकर खुद को आग लगा ली थी। जिसके बाद जमीन अहमद ने आरोपित छोटू उर्फ कैफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नैनी पुलिस ने मंगलवार को छोटू उर्फ कैफ को नैनी काटन मिल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैंने उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...