मुरादाबाद, मई 18 -- डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में 5 मई को खेत पर खाना लेकर जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने तेरह दिन बाद मामले का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डिलारी थाना क्षेत्र के करनपुर के निकटवर्ती गांव के जंगल में मां-बाप के लिए खाना लेकर जा रही 15 वर्षीय के साथ दौलतपुर तिगरी गांव निवासी युवक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने को दबिश दी। डिलारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि टीम ने दबिश डाल कर आरोपी राजीव कुमार पुत्र मेवाराम को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...