मथुरा, सितम्बर 13 -- मांट। थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को किशोरी के अपहरण, छेड़छाड़ के मामले में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। इसके बाद पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किशोरी के बयान दर्ज कराये हैं। बताते चलें कि एक गांव निवासी युवक ने पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी को बहाने से अपने घर में बुलाकर छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर नामजद ने किशोरी को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया था। बेटी के न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गये। कई घंटे बाद किशोरी जैसे तैसे बंधन मुक्त हो बाथरूम की कुंडी को खोल छत के रास्ते कूद कर अपने घर पहुंच कर परिजनों को अपने साथ घटना की जानकारी की थी। इसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पीडिता का मेडिकल कराया। पुलिस के अनुसार किशोरी के मेडिकल में उसके साथ दुष्...