गंगापार, नवम्बर 30 -- इलाके के एक गांव निवासी किशोरी को पांच दिन पूर्व शाम को शौच से घर लौटने के दौरान युवक ने दबोच लिया। किशोरी का हाथ पड़कर खेत की ओर घसीटते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। डीपी गंगानगर के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर किशोरी के परिजन सहमे हुए हैं। सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी बुधवार शाम को घर से बाहर शौच के लिए गई थी। आरोप है कि गांव का एक युवक घात लगाए पहले से बैठा था। शौच से वापस लौटने के दौरान सुनसान जगह पर युवक ने किशोरी को दबोच कर खेत में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गया। किशोरी घर पहुंच कर घटना की जानकारी ...