बिजनौर, जुलाई 14 -- क्षेत्र की एक महिला की नाबालिग व उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने 12 जुलाई को तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीया बेटी दस जुलाई की शाम को नूरपुर में अपनी बीमार सहेली को देखने गई थी। वहाँ पर फरमान पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला शहीदनगर नूरपुर जो उसकी बेटी की सहेली को जानता था। वह तीन अज्ञात लडको के साथ वहां आया तथा उन्हें कोई नशीला पदार्थ मिली कोल्डड्रिंक पिलाने के बाद उस की बेटी के साथ गलत काम किया। इसके बाद दोनो लडकियों को नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर स्थित होटल में छोड कर फरार हो गए। तहरीर के आधार सोमवार को पुलिस ने फरमान पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला शहीदनगर, नूरपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...