सिमडेगा, जुलाई 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ठेठईटांगर थाना की पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुरज राम का एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर युवक द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर पीड़िता ने संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया। दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधानरत पुलिस ने आरोप युवक को गिरफ्तार कर शुकवार को जेल भेज दिया। मौके पर डीएसपी रणवीर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...