हापुड़, मार्च 8 -- कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुत्री के साथ दुष्कर्म करने और जबरन अपहरण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पुत्र का धर्मपरिवर्तन करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने कोतवाली में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसका शादी मुजफ्फरनगर के गांव में हुई थी। करीब तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उनके पड़ोस के रहने वाली साबिर अली ने उनके 17 वर्षीय पुत्र को अपने प्रभाव में लेकर धर्मपरिवर्तन करवा दिया। इसके बाद से आरोपी साबिर ने पीड़िता की बेटी को परेशान करने लगा। महिला ने कई बार साबिर से मना किया, लेकिन उसने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। आरोप लगाया कि साबिर ने उनकी बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म कि...