रुडकी, अप्रैल 27 -- गंगनहर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि नौकरी लगवाने का झांसा देकर गांव के ही दोनों युवकों ने किशोरी के साथ एक होटल में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। रविवार को पुलिस ने आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने शनिवार को दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आरोपियों ने उसकी बेटी को आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर एक कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के साथ ही आरोपियों की तलाश में लगी थी। जिसके लिए टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में पुलिस को रविवार की सुबह मुखबिर स...