नोएडा, अप्रैल 13 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर जे जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने रविवार को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि छह फरवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी घर पर बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। प्रार्थनापत्र के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी गई। शिकायत दर्ज करने के कुछ ही दिन बाद किशोरी को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी से पूछताछ के दौरान कासगंज के पटियाली निवासी धनंजय चौहान का नाम प्रकाश में आया। बयान, मेडिकल और अन्य साक्ष्य के आधार पर केस में...