गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने रविवार शाम किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट की धारा में वृद्धि की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने 12 नवंबर को 17 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता की तलाश के लिए टीम का गठन किया था। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीम ने पीड़िता को बरामद कर बयान दर्ज कराए थे। बयान के आधार पर पुलिस पॉक्सो ऐक्ट और बीएनएस की धारा 64 (1) में वृद्धि कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। एसीपी ने बताया कि आरोपी मिथुन निवासी विकास कुंज को रविवार शाम लोनी डिपो के पास से गिरफ्त...