संतकबीरनगर, मई 19 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को मेंहदावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित वेद प्रकाश मिश्रा उर्फ छोटू को भौंरा पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। मेंहदावल पुलिस को पीड़िता की माता ने दी गई तहरीर में लिखा था कि बीते 14 मई को वह अलीगढ़ दवा कराने के लिए गई थी। घर में मेरी सास के साथ 12 वर्षीय बेटी मौजूद थी। 16 मई को घर वापस लौटने पर बेटी ने बताया कि 15 मई की देर रात लगभग 11 बजे गांव के वेद प्रकाश मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र चंद्रप्रकाश घर में घुस गए। जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। जिस पर मेंहदावल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित वेद प्र...