बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि घर से रात के वक्त दवा लेने गई अपनी मां को बुलाने गई किशोरी को आरोपी युवक रास्ते से जबरन बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गया। सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी भी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी संदीप को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...