शामली, जुलाई 13 -- थाना भवन नगर व क्षेत्र में एक गांव निवासी किशोरी के साथ दुराचार की गंभीर घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधि व्यवस्था मजबूत पकड़ बनाई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता थानाभवन नगर के मोहल्ले तथा दूसरी क्षेत्र एक गांव की रहने वाली किशोरी के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलाब पुत्र संजय, निवासी हैदरपुर तीतरौ जिला सहारनपुर को उसके घर से दबिश देकर पकड़ा। वहीं, दूसरा आरोपी प्रताप पुत्र ओमवीर, निवासी बहादुरपुर थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर को थानाभवन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना में दुराचार एवं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया दोनों आरोपितों की गिरफ्ता...