संभल, फरवरी 11 -- धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी अपने खेत पर रविवार को सिंचाई कर रही थी। इसी दौरान गांव का एक युवक आया और जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा। किशोरी ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। जब किशोरी के पिता खेत पर पहुंचे तब किशोरी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पिता पुत्री को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी सत्यवीर पुत्र धर्मवीर के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर सत्यवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...