बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। पुरानी बस्ती पुलिस ने छेड़खानी के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर में बताया है कि गत तीस अगस्त को उनकी तेरह वर्षीय भतीजी कुछ सामान लेने दुकान पर गई थी। तभी आरोपी सफीकुर्रहमान ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की। मोबाइल नंबर मांगने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...